मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) | 04 Oct 2025

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

केंद्र मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) शुरू करने के लिये तैयार है, जो मॉडल संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन से प्रेरित एक स्कूल-आधारित पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्थानीय शासन और पंचायती राज कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है।

  • मॉडल संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन में हर वर्ष लाखों छात्र भाग लेते हैं, जिससे उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों और कार्यप्रणाली के बारे में सीखने का अवसर मिलता है।

MYGS

  • परिचय: यह एक स्कूल-आधारित पहल है, जिसके माध्यम से भारतभर की कक्षाओं में ग्राम सभाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शामिल किया जाएगा। यह छात्रों को ज़मीनी स्तर के शासन में जोड़ने का पहला संरचित प्रयास है।
  • उद्देश्य: इसका उद्देश्य सूचित और ज़िम्मेदार नागरिकों का विकास करना है, जो स्थानीय शासन को समझें, तथा छात्र विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करें और ग्राम बजट तथा योजनाओं को तैयार करें।
  • लॉन्च किया गया: यह शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्रालयों के सहयोग से पंचायती राज मंत्रालय की एक पहल है।
  • क्रियान्वयन: इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) से होगी।
    • प्रत्येक भाग लेने वाले स्कूल को मॉक ग्राम सभा आयोजित करने के लिये 20,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे।
  • मुख्य विशेषताएँ: कक्षा 9–12 के छात्र सरपंच, वार्ड सदस्य, ग्राम सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, ANM, कनिष्ठ अभियंता आदि की भूमिकाएँ निभाएंगे।
    • शिक्षक प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के मास्टर प्रशिक्षकों (NLMT) के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
    • इसमें क्षेत्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पर्याप्त पुरस्कार राशि और प्रमाण पत्र भी शामिल होते हैं।

और पढ़ें: ग्राम पंचायतों में डिजिटल परिवर्तन को प्रोत्साहन