MH-60R हेलीकॉप्टर | 01 Dec 2025

स्रोत: पी.आई.बी

भारत ने भारतीय नौसेना के MH-60R बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टरों के पाँच साल के सतत् समर्थन के लिये अमेरिका के साथ 7,995 करोड़ रुपये के प्रस्ताव और स्वीकृति पत्र (LOP) पर हस्ताक्षर किये हैं।

  • सतत् सहायता एक व्यापक पैकेज है जिसमें पुर्जों, सहायक उपकरणों, उत्पाद सहायता, प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता, घटकों की मरम्मत और पुनःपूर्ति तथा भारत में 'मध्यवर्ती' स्तर की घटक मरम्मत और आवधिक रखरखाव निरीक्षण सुविधाओं की स्थापना शामिल है।
  • भारत ने वर्ष 2020 में अमेरिका से 24 MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। 
    • भारतीय नौसेना ने वर्ष 2024 में कोच्चि में INS गरुड़ पर अपना पहला MH-60R स्क्वाड्रन कमीशन किया।
  • MH-60R सीहॉक (ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर का एक समुद्री संस्करण) एक उन्नत, सभी मौसमों में कार्य करने वाला, बहु-भूमिका वाला प्लेटफॉर्म है, जिसमें पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) क्षमता है, जो भारत की समुद्री सुरक्षा के लिये महत्त्वपूर्ण है।
    • हेलीकॉप्टर कई प्रकार के सेंसर से सुसज्जित हैं, जिनमें मल्टी-मोड रडार, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर्स सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इंफ्रारेड कैमरा, डेटा लिंक्स, एयरक्राफ्ट सरवाइवेबिलिटी सिस्टम, डिपिंग सोनार और सोनोबॉय शामिल हैं।

और पढ़ें: MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर