महतारी वंदना योजना | 11 Mar 2024

स्रोत: द हिंदू 

महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की शुरुआत की।

  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण सुनिश्चित करना, उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और परिवारों के भीतर उनकी निर्णायक भूमिका को सुदृढ़ करना है।
  • 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाएँ, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएँ शामिल हैं, इस योजना से लाभ पाने के लिये पात्र हैं।
  • योजना के तहत छत्तीसगढ़ में पात्र विवाहित महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से प्रति माह 1000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदा की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ में महतारी वंदना योजना से लगभग 70 लाख महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद है जो उनके सामाजिक-आर्थिक उत्थान में योगदान देगी।
  • महिलाओं के सशक्तीकरण से संबंधित अन्य पहलों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लखपति दीदी, जन धन खाते, मुद्रा ऋण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला योजना शामिल हैं।