कश्मीर का पहला गुलदाउदी उद्यान | 25 Oct 2025

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस

जम्मू और कश्मीर ने पर्यटन सत्र को वसंत से आगे बढ़ाने के प्रयासों के उद्देश्य से पहला गुलदाउदी/क्रिसेंथमम गार्डन (गुल-ए-दाऊद) आरंभ किया है, जो ट्यूलिप (गुल-ए-लाला) से गुलदाउदी/क्रिसेंथमम के खिलने तक पर्यटन की निरंतरता बनाए रखने का प्रयास है।

  • यह श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन के समीप, ज़बरवान पर्वत और डल झील के बीच, चश्मा शाही में स्थित है।

गुलदाउदी/क्रिसेंथमम (Dendranthema Grandiflora)

  • परिचय: यह एस्टेरेसी परिवार का एक बारहमासी शाकीय पादप है, जिसे "क्वीन ऑफ द ईस्ट" के नाम से जाना जाता है। यह पूर्वी एशिया और यूरोप का स्थानिक है और जापान का राष्ट्रीय पुष्प है।
  • वाणिज्यिक महत्त्व: यह एक प्रमुख सजावटी पादप है जिसकी कृषि मुख्य रूप से कट फ्लावर, लूज़ फ्लावर और पॉट प्लांट के लिये की जाती है।
  • जलवायु एवं मृदा आवश्यकताएँ:
    • जलवायु: उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु में उगता है। इष्टतम तापमान सीमा दिन के दौरान 20-28°C और रात में 15-20°C है।
    • मृदा: अच्छी जल निकासी वाली लाल दोमट मृदा को प्राथमिकता देता है।

और पढ़ें: वुलर झील में कमल का पुनरुद्धार