भारत के डिजिटल सार्वजनिक प्लेटफॉर्म (DPP) | 22 Oct 2025
RBI गवर्नर ने UPI और मॉड्यूलर ओपन-सोर्स आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म (MOSIP) जैसे डिजिटल नवाचारों को वैश्विक सार्वजनिक वस्तु बनाने के भारत के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला तथा डिजिटल पब्लिक प्लेटफॉर्म (DPP) पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिये देश की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
भारत के डिजिटल सार्वजनिक प्लेटफॉर्म
- परिचय: DPP ओपन, अंतर-संचालनीय डिजिटल अवसंरचना समाधान हैं, जो प्रमुख सार्वजनिक सेवाएँ प्रदान करते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- मुख्य विशेषताएँ:
- ओपन आर्किटेक्चर: यह निजी और सार्वजनिक, दोनों क्षेत्रों के नवाचार को प्रोत्साहित करता है।
- अंतर-संचालनीयता: विभिन्न क्षेत्रों में निर्बाध एकीकरण का समर्थन करता है।
- मापनीयता: बड़ी संख्या में उपयोगकर्त्ताओं को कुशलतापूर्वक और लागत प्रभावी ढंग से प्रबंधित करता है।
- DPP में भारत की वैश्विक स्थिति: भारत को DPP नवाचार और कार्यान्वयन में एक वैश्विक नेता के रूप में मान्यता प्राप्त है, जिसमें UPI जैसी प्रणालियों का अध्ययन या अंगीकरण फ्राँस, सिंगापुर और श्रीलंका आदि देशों द्वारा किया जा रहा है।
- UPI लेन-देन की मात्रा में 1% की वृद्धि GDP वृद्धि में 0.03% की वृद्धि के साथ संबंधित है।
- MOSIP: यह राष्ट्रीय डिजिटल पहचान प्रणाली के निर्माण के लिये एक निःशुल्क, सुरक्षित और स्केलेबल प्रणाली है, जिसे IIIT-बंगलूरू में विकसित किया गया है।
- 27 देशों द्वारा अपनी डिजिटल पहचान को डिज़ाइन और प्रबंधित करने के लिये इसे अपनाया जा रहा है या इस पर विचार किया जा रहा है।
और पढ़ें: एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) |