भारत-नेपाल ने ऐतिहासिक विद्युत समझौते पर किये हस्ताक्षर | 30 Oct 2025

स्रोत: ET

भारत और नेपाल ने नई 400 किलोवोल्ट (kV) सीमा-पार ट्रांसमिशन लाइनों के विकास के लिये दो प्रमुख ऊर्जा सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।

  • ये समझौते भारत की पावरग्रिड (POWERGRID) और नेपाल विद्युत प्राधिकरण (NEA) के बीच हुए हैं। इनमें दो प्रमुख 400 kV ट्रांसमिशन प्रणालियों का विकास शामिल है:
    • इनारुवा (नेपाल) – न्यू पूर्णिया (बिहार, भारत) ट्रांसमिशन लाइन।
    • लमकी, डोडोधारा (नेपाल) – बरेली (उत्तर प्रदेश, भारत) ट्रांसमिशन लाइन।
    • इन परियोजनाओं का उद्देश्य विद्युत व्यापार क्षमता को बढ़ाना और क्षेत्रीय ग्रिड संपर्क को मज़बूत करना है, ताकि स्वच्छ एवं विश्वसनीय ऊर्जा विनिमय को प्रोत्साहित किया जा सके।
  • महत्त्व: यह समझौता ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाता है, भारत–नेपाल द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करता है और नेबरहुड फर्स्ट नीति के तहत क्षेत्रीय ऊर्जा एकीकरण को समर्थन देता है।
    • यह नेपाल को अपने जलविद्युत क्षमता का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है और भारत को अपनी बढ़ती ऊर्जा मांग को सतत् रूप से पूरा करने में सहायता करता है।
और पढ़ें: भारत-नेपाल संबंध