बर्ड-विंग सोलर इवेंट | 26 May 2025

स्रोत: हिंदुस्तान टाइम्स

नासा ने एक विशाल सौर विस्फोट का निरीक्षण किया है, जिसे इसके पक्षी के पंख जैसे प्लाज्मा संरचना के कारण “बर्ड-विंग” घटना नाम दिया गया है। हालाँकि इसने एक गंभीर भू-चुंबकीय तूफान की चिंता उत्पन्न की लेकिन पृथ्वी सीधे हमले से बच गई, और केवल न्यूनतम प्रभाव का अनुभव किया।

Bird-_Wing _Solar _Event

बर्ड-विंग सोलर इवेंटउत्पत्ति: यह विस्फोट सूर्य के उत्तरी गोलार्ध से उत्पन्न हुआ, जिसकी प्लाज़्मा (विस्फोट) संरचना एक मिलियन किलोमीटर से भी अधिक फैली हुई थी, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से दो गुना से भी अधिक है।

शामिल घटक:

  • इस घटना में सोलर फ्लेयर और कोरोनल मास इजेक्शन (CME) दोनों शामिल थे।
    • सोलर फ्लेयर सूर्य की सतह से निकलने वाले तीव्र और अचानक विद्युतचुंबकीय विकिरण के विस्फोट होते हैं, जो चुंबकीय क्षेत्र रेखाओं के टूटने तथा पुनः संरेखित होने के कारण उत्पन्न होते हैं।
      • इन्हें एक्स-रे की चमक के आधार पर A से लेकर X वर्ग तक श्रेणीकृत किया जाता है।
      • वे प्रायः CME के साथ-साथ आते हैं और प्रकाश की गति से यात्रा करते हैं तथा लगभग 8 मिनट में पृथ्वी तक पहुँच सकते हैं।
      • कोरोनल मास इजेक्शन (CME) आवेशित सौर प्लाज्मा का अंतरिक्ष में विस्फोटक निष्कासन है, जो 250 से 3000 किमी/सेकेंड (सौर ज्वालाओं से भी धीमी) की गति से यात्रा करता है तथा पृथ्वी तक पहुँचने में 1-3 दिन का समय लेता है।

पृथ्वी पर प्रभाव:

  • सौर ज्वालाएँ भू-चुंबकीय तूफान उत्पन्न कर सकती हैं, जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को बाधित कर देती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रेडियो ब्लैकआउट, पावर ग्रिड विफलताएँ तथा निचले अक्षांशों पर दृश्यमान ध्रुवीय ज्योति उत्पन्न होती हैं। 
  • उच्च ऊर्जा वाले कण उपग्रहों, जी.पी.एस. और संचार प्रणालियों को हानि पहुँचा सकते हैं। 

Sun

और पढ़ें: कोरोनल मास इजेक्शन (CME), सोलर फ्लेयर