आपदा सूचना प्रबंधन के विकास के लिये एशियाई और प्रशांत केंद्र | 24 Nov 2025

स्रोत: पी.आई.बी.

आपदा सूचना प्रबंधन के विकास के लिये एशियाई और प्रशांत केंद्र (APDIM) का 10वाँ सत्र नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ, जिसने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आपदा तैयारी और लचीलेपन को सुदृढ़ करने में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका को पुनर्पुष्ट किया।

APDIM

  • APDIM, UN ESCAP की एक क्षेत्रीय संस्था है, जिसका मुख्यालय तेहरान, ईरान में स्थित है।
  • इसका उद्देश्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सतत् विकास को सुदृढ़ करने के लिये सटीक और प्रभावी आपदा-जोखिम सूचना सुनिश्चित करना है।
  • APDIM एक क्षेत्रीय ज्ञान-केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो आपदा-संबंधी डेटा को समेकित और साझा करता है, सूचना प्रणालियों को मज़बूत बनाता है तथा सीमा-पार खतरों पर सहयोग को बढ़ावा देता है।
  • अपने वर्ष 2021–2030 के रणनीतिक कार्यक्रम के माध्यम से APDIM जोखिम सूचना प्रणालियों में सुधार, डेटा उपयोग की क्षमता में वृद्धि और क्षेत्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य करता है।
और पढ़ें: सेंडाई फ्रेमवर्क और DRR के प्रति भारत की प्रतिबद्धता