डेली अपडेट्स

नगालैंड में अलग ध्वज और अलग संविधान की मांग | 26 Aug 2019 | शासन व्यवस्था

चर्चा में क्यों?

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (National Socialist Council of Nagaland) के महासचिव ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा है कि जब तक ‘अलग ध्वज और अलग संविधान’ जैसे मुख्य मुद्दों को नहीं सुलझाया जाएगा तब तक नगा राजनीतिक मुद्दे का कोई हल निकाल पाना संभव नहीं होगा।

प्रमुख बिंदु:

क्या है नगालैंड की समस्या?

फ्रेमवर्क एग्रीमेंट लागू होने में बाधाएँ

स्रोत: द हिंदू