डेली अपडेट्स

गुजरात का राबरी, भारवाड़ एवं चारण समुदाय | 11 Jul 2020 | सामाजिक न्याय

प्रीलिम्स के लिये

राबरी, भारवाड़, एवं चारण जनजाति, भारतीय संविधान की 5वीं एवं 6वीं अनुसूची 

मेन्स के लिये

भारत के गुजरात राज्य में जनजातियों को मिलने वाला सामाजिक न्याय

चर्चा में क्यों?

हाल ही में गुजरात सरकार ने कहा कि राबरी (Rabari), भारवाड़ (Bharvad) एवं चारण (Charan) समुदायों के सदस्यों की पहचान करने के लिये एक पाँच सदस्यीय आयोग का गठन किया जाएगा जो गुजरात के गिर, बरदा एवं एलेच (Alech) इलाकों में रहते हैं। 

प्रमुख बिंदु:

नेस्सेस (Nesses):

अन्य जनजाति समुदायों द्वारा विरोध:

राबरी (Rabari):

भारवाड़ (Bharvad):

चारण (Charan): 

अनुसूचित जनजाति से संबंधित भारतीय संविधान में प्रावधान:

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस