डेली अपडेट्स

उत्पादन समझौता: ओपेक+ | 06 Jul 2021 | भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रिलिम्स के लिये:

OPEC तथा OPEC+

मेन्स के लिये:

उत्पादन समझौता तथा संयुक्त अरब अमीरात की आपत्ति

चर्चा में क्यों?

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने ‘पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन प्लस’ (ओपेक+) समूह द्वारा अप्रैल 2022 के बाद तेल उत्पादन में कटौती करने हेतु वैश्विक समझौते का विस्तार करने की योजना को अनुचित ठहराते हुए इसे समाप्त करने पर ज़ोर दिया है।

प्रमुख बिंदु

उत्पादन समझौता और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आपत्ति:

भारत पर OPEC+ संघर्ष का प्रभाव:

पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन

ओपेक के विषय में:

OPEC-Member-Countries

मुख्यालय:

सदस्यता:

ओपेक प्लस 

स्रोत: इंडियन एक्सप्रेस