डेली अपडेट्स

ईज 2.0 सूचकांक | 10 Sep 2020 | भारतीय अर्थव्यवस्था

प्रिलिम्स के लिये: 

ईज 2.0 सूचकांक, भारतीय बैंक संघ

मेन्स के लिये:

सरकार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से जुड़े प्रयास   

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ‘ईज़ 2.0 बैंकिंग सुधार सूचकांक’ (EASE 2.0 Banking Reforms Index) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks- PSBs) को सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु:

Top-3-bank

 ‘ईज़ बैंकिंग सुधार सूचकांक’ (EASE Banking Reforms Index):

प्रमुख सुधार और उपलब्धियाँ (मार्च 2018 से मार्च 2020 के बीच) :

ऋण वितरण संबंधी सुधार: 

Strong-progress

COVID-19 से निपटने में PSBs की भूमिका:

स्मार्ट और तकनीकी सक्षम बैंकिंग:

बैंकों की वित्तीय स्थिति पर ESAE सुधारों का प्रभाव: 

डोरस्टेप बैंकिंग सेवा (Doorstep Banking Service):  

निष्कर्ष :

ईज़ सुधारों के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में बैंकिंग क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली है। किसी भी देश के विकास में बैंकों की भूमिका बहुत ही महत्त्वपूर्ण होती है। नवीन तकनीकों और स्थानीय भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देकर अधिक-से-अधिक लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिये।   

स्रोत: पीआईबी