टू द पॉइंट

मौलिक अधिकार एवं नीति निदेशक तत्वों में संबंध | 10 Aug 2020 | भारतीय राजनीति

मूल अधिकार और नीति निदेशक तत्त्व दोनों ही संवैधानिक ढाँचे के अभिन्न अंग हैं। ये दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और इन्हें एक-दूसरे के संदर्भ में देखा जाना चाहिये।जहाँ मौलिक अधिकार व्यक्तिगत कल्याण को प्रोत्साहन देते हैं वहीं नीति निदेशक तत्त्व समुदाय के कल्याण को प्रोत्साहित करते हैं।

मौलिक अधिकार नीति निदेशक तत्वों से अधिक महत्वपूर्ण-

नीति निदेशक तत्त्व मौलिक अधिकारों से अधिक मजबूत -

मौलिक अधिकार व नीति निदेशक तत्त्व पूरक अवधारणा -

न्यायपालिका में मौलिक अधिकार और नीति निदेशक तत्त्व-