विश्व का पहला सिरेमिक वेस्ट पार्क | उत्तर प्रदेश | 08 Sep 2025
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही ‘अनोखी दुनिया’ नामक विश्व का प्रथम पार्क उद्घाटित होने जा रहा है, जो पूर्णतः सिरेमिक अपशिष्ट से निर्मित है।
- सिरेमिक एक अकार्बनिक तथा अधात्विक पदार्थ है, जिसे प्रायः मिट्टी अथवा ऑक्साइड जैसे खनिजों को आकार देकर तथा उच्च तापमान पर पकाकर कठोर एवं दीर्घकालिक उत्पाद के रूप में तैयार किया जाता है।
मुख्य बिंदु
- स्थान: यह पार्क राज्य की ‘सिरेमिक राजधानी’ के रूप में प्रसिद्ध खुर्जा (ज़िला बुलंदशहर) में स्थापित किया गया है और सितंबर के अंत तक आम जनता के लिये खोल दिया जाएगा।
- निर्माण: बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण (BKDA) द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर विकसित इस पार्क का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया है, जिसकी लागत लगभग 5.86 करोड़ रुपए है।
- विशेषता: इस पहल के अंतर्गत 80 टन से अधिक सिरेमिक अपशिष्ट को कलात्मक रूप प्रदान किया गया है।
- कलात्मक योगदान: छह कलाकारों तथा 120 कारीगरों की टीम ने मिलकर लगभग 100 सिरेमिक कलाकृतियाँ तैयार कीं, जिनमें 28 बड़े इंस्टॉलेशन भी शामिल हैं।
- टूटे घड़े, प्याले और केतलियों को पुनः उपयोग में लाकर इन्हें जीवंत तथा आकर्षक रूप प्रदान किया गया है।
- महत्त्व
- यह अभिनव परियोजना सतत् विकास और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।
- यह राज्य सरकार की ‘एक ज़िला-एक उत्पाद (ODOP) पहल’ के उद्देश्यों के अनुरूप पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहन देती है।
- इसके माध्यम से खुर्जा की विशिष्ट शिल्पकला को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पहचान प्राप्त होगी।