IIM राँची में अत्याधुनिक वित्त प्रयोगशाला का शुभारंभ | झारखंड | 22 Dec 2025
चर्चा में क्यों?
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) राँची ने छात्रों और शिक्षकों के लिये वित्त तथा संबद्ध क्षेत्रों में अनुभवात्मक शिक्षा एवं अनुसंधान को सुदृढ़ करने हेतु एक अत्याधुनिक वित्त प्रयोगशाला का शुभारंभ किया है।
मुख्य बिंदु
- उद्देश्य: IIM राँची में वित्त प्रयोगशाला की स्थापना का उद्देश्य वैश्विक वित्तीय बाज़ारों से संबंधित व्यावहारिक अनुभव उपलब्ध कराना तथा सैद्धांतिक ज्ञान और वास्तविक वित्तीय निर्णय-निर्माण के बीच विद्यमान अंतर को कम करना है।
- सुविधाएँ एवं उपकरण: यह प्रयोगशाला अनुभवात्मक शिक्षण, डेटा विश्लेषण और अनुसंधान को सुदृढ़ करने के लिये उन्नत प्रौद्योगिकी, विश्लेषणात्मक उपकरण तथा प्रामाणिक वित्तीय डेटाबेस से सुसज्जित है।
- उपयोगकर्त्ता एवं लाभार्थी: यह सुविधा छात्रों, शोधकर्ताओं और संकाय सदस्यों को वास्तविक-समय के वित्तीय डेटा के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी।
- महत्त्व: यह प्रयोगशाला छात्रों को उद्योग-उन्मुख बनाएगी, अनुसंधान क्षमता को बढ़ाएगी और कौशल-आधारित उच्च शिक्षा पर भारत के बढ़ते ज़ोर के अनुरूप एक कुशल तथा भविष्य के लिये तैयार वित्तीय कार्यबल के निर्माण में IIM राँची की भूमिका को सुदृढ़ करेगी।