सामुदायिक एवं सामाजिक प्रभाव पुरस्कार | हरियाणा | 12 Aug 2025
चर्चा में क्यों?
हरियाणा के IAS अधिकारी राजेश जोगपाल को शहरी स्थिरता और अभिनव शासन में उनके असाधारण कार्य के लिये प्रतिष्ठित सामुदायिक तथा सामाजिक प्रभाव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
मुख्य बिंदु
- प्रभावशाली नेतृत्व:
- हरियाणा में वर्तमान में सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत IAS जोगपाल को सतत् शहरी शासन को बढ़ावा देने में उनके अग्रणी प्रयासों के लिये सम्मानित किया गया।
- शिखर सम्मेलन के बारे में:
- ग्रे मैटर्स कम्युनिकेशंस के साथ साझेदारी में सस्टेनेबिलिटी मैटर्स और इंडीएग्री द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में जलवायु-स्मार्ट कृषि के भविष्य पर चर्चा करने के लिये पूरे भारत से कृषि हितधारक तथा नवप्रवर्तक एकत्र हुए।
- वर्ष 2025 शिखर सम्मेलन का विषय है: “कृषि 2047: जलवायु-अनुकूल खेती, भविष्य-अनुकूल भारत”
- समुदाय-केंद्रित दृष्टिकोण: यह सम्मान नवोन्मेषी शासन के माध्यम से एकीकृत सामुदायिक विकास के महत्त्व को रेखांकित करता है, विशेषकर शहरी सततता और कृषि के क्षेत्र में।
- उद्देश्य: शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का समर्थन करना, जलवायु-अनुकूल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, हितधारक संवाद के लिये एक मंच तैयार करना, सतत् कृषि नवाचारों को मान्यता देना तथा स्केलिंग के लिये ज़मीनी स्तर के नवाचारों का दस्तावेज़ीकरण कर उन्हें व्यापक स्तर पर लागू करना शामिल है।