‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’ लॉन्च | हरियाणा | 13 Apr 2023
            चर्चा में क्यों?
11 अप्रैल, 2023 को हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने प्रदेश के हर शहर को ‘साफ सिटी-सेफ सिटी’बनाने की कड़ी में राज्य के सभी 88 शहरी निकायों की प्रॉपर्टी का डाटा सत्यापित करने के लिये ऑनलाइन सुविधा ‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’ को लॉन्च किया।
प्रमुख बिंदु  
- ‘प्रापर्टी वेरिफिकेशन पोर्टल’के जरिये अब कोई भी व्यक्ति अपनी प्रापर्टी के डाटा का सत्यापन  http://ulbhryndc.org  पोर्टल पर कर सकता है। पोर्टल में प्रापर्टी डाटा में सुधार के विकल्प भी मौजूद हैं।
 
- कोई भी प्रापर्टीधारक अपनी प्रॉपर्टी के दस्तावेज़ों को एक माह अर्थात 15 मई, 2023 तक सत्यापित कर सकता है।
 
- अब उन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकायों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, बल्कि घर पर बैठे ही अपने मोबाइल या लेपटॉप के माध्यम से प्रापर्टी का सत्यापन कर सकते हैं।
 
