उत्तर प्रदेश में निर्मित ‘वेबली स्कॉट’ बाज़ार में हुआ लॉन्च | 08 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

7 अक्टूबर, 2021 को प्रसिद्ध ब्रिटिश आग्नेयास्त्र कंपनी वेबली और स्कॉट की घरेलू रिवॉल्वर ने लखनऊ में अपनी पहली डिलीवरी के साथ भारतीय बाज़ार में धूम मचा दी।

प्रमुख बिंदु

  • कैपिटल गन हाउस के जेपीएस सियाल ने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेड इन इंडिया’ अभियान के तहत निजी क्षेत्र में बनाई गई पहली रिवॉल्वर है। पहली रिवॉल्वर सुधीर कुमार गुप्ता को सौंपी गई। 
  • ब्रिटिश फर्म ने आग्नेयास्त्रों के निर्माण के लिये लखनऊ स्थित सियाल निर्माताओं के साथ समझौता किया था और इसका निर्माण हरदोई में किया जा रहा है। समझौते के मुताबिक कंपनी रिवॉल्वर को सीधे नहीं, बल्कि गन हाउस के ज़रिये बेचेगी।
  • यह इकाई देश में वेबले और स्कॉट की पहली इकाई है। इस यूनिट में रिवॉल्वर, पिस्तौल, एयरगन बनाए जाएंगे। रिवॉल्वर की कीमत करीब 1.55 लाख रुपए होगी।
  • उल्लेखनीय है कि वेबले ब्रिटिश साम्राज्य की सेना, विशेष रूप से ब्रिटिश सेना को 1887 से दोनों विश्व युद्धों के दौरान आपूर्ति की गई रिवॉल्वर और स्वचालित पिस्तौल के लिये प्रसिद्ध है।
  • 2010 में वेबले और स्कॉट ने व्यावसायिक बिक्री के लिये शॉटगन के उत्पादन को फिर से शुरू किया है।