निफ्ट, हटिया ने जीता वेस्ट पेपर अवॉर्ड | 14 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 12वें सामग्री प्रसंस्करण और लक्षण वर्णन पर सम्मेलन, 2021 में ‘निफ्ट’ हटिया (झारखण्ड) की टीम ने अपने शोध के लिये वेस्ट पेपर अवॉर्ड जीता है।

प्रमुख बिंदु

  • सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था, जिसमें देश-विदेश के कुल 239 शोधकर्त्ताओं ने मटेरियल साइंस के क्षेत्र में अपना शोध प्रस्तुत किया था।
  • सम्मेलन में शोध के लिये वेस्ट पेपर अवॉर्ड विजेता, निफ्ट, हटिया की टीम में प्रो. राजकुमार ओहदार के मार्गदर्शन में कुमार सत्यम, दिव्य प्रकाश श्रीवास्तव और सौरभ कुमार शामिल थे।
  • सम्मेलन में भारत, इथोपिया, इराक, कजाकिस्तान, केन्या, नाइजीरिया, साउथ अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और वियतनाम जैसे देशों के शोधार्थियों ने भाग लिया।
  • चार दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश के 11 प्रमुख वैज्ञानिकों ने अपना शोध संबंधित व्याख्यान दिया था।