व्यासी जल-विद्युत परियोजना | 19 Apr 2022

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड जल-विद्युत निगम लिमिटेड के एम.डी. संदीप सिंघल ने बताया कि व्यासी जल-विद्युत परियोजना के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं तथा इससे 19 अप्रैल से उत्तराखंड को बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • व्यासी जल-विद्युत परियोजना विकास नगर के निकट लोहारी में यमुना नदी पर स्थापित की गई है।
  • 120 मेगावाट की इस परियोजना से उत्तराखंड को 353 मिलियन यूनिट बिजली वार्षिक मिलेगी, जबकि 0.72 मिलियन यूनिट दैनिक बिजली रूटीन समय में और 60 मेगावाट बिजली सुबह-शाम पीक ऑवर्स में मिलेगी। 
  • गौरतलब है कि वर्तमान में यूपीसीएल को लगभग 31 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध हो रही है, जबकि डिमांड 44 मिलियन यूनिट तक पहुँच रही है। ऐसे में इस परियोजना से मिलने वाली बिजली से यूपीसीएल को कुछ राहत मिलेगी।