उपराष्ट्रपति ने किया ‘सिंग, डांस एंड लीड’ पुस्तक का विमोचन | 08 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘सिंग, डांस एंड लीड: लीडरशिप लेसन्स फ्रॉम द लाइफ ऑफ श्रील प्रभुपाद’ पुस्तक का विमोचन किया।

मुख्य बिंदु:

  • लेखक: यह पुस्तक हिंदोल सेनगुप्ता द्वारा लिखी गई है।
  • केंद्रबिंदु: इसका केंद्रबिंदु मूल्य-आधारित नेतृत्व पर आधारित है।
  • दर्शन: यह नैतिक नेतृत्व, नैतिक स्पष्टता, सेवा भाव और आंतरिक अनुशासन पर बल देती है।
  • प्रेरणास्रोत: इसमें इस्कॉन के संस्थापक ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के जीवन से नेतृत्व के सूत्र प्रस्तुत किये गए हैं।
  • मुख्य संदेश: नेतृत्व अधिकार पर आधारित होने के बजाय समावेशी, आनंदपूर्ण और विनम्रता में निहित होना चाहिये।