अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य के दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न घोषणाएँ | 04 Dec 2021

चर्चा में क्यों?

3 दिसंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर दिव्यांगजनों के लिये विभिन्न घोषणाओं के साथ राज्य के हर ज़िले के एक स्टेडियम में दिव्यांग खेल कॉर्नर बनाने की घोषणा की।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने बताया कि देश में करीब 50 लाख मानसिक अक्षम लोग हैं, हरियाणा सरकार ऐसे लोगों के लिये ज़्यादा-से-ज़्यादा व्यापक स्तर पर सुविधाएँ देने के प्रयास कर रही है।
  • इसी प्रयास में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंबाला के आजीवन दिव्यांग देखभाल गृह का शिलान्यास किया गया।
  • इसके साथ-साथ उन्होंने विशेषत: दिव्यांगजनों के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट और दिव्यांग अवॉर्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल भी लॉन्च किया।
  • मुख्यमंत्री ने राजकीय अंध विद्यालय, पानीपत की नई बिल्डिंग बनाने और नेत्रहीन अधिकारियों को ब्रेल प्रिंटर दिये जाने की भी घोषणा की। 
  • उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से अक्षम लोगों की देखभाल के लिये अंबाला में 5 एकड़ भूमि पर 31 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से आजीवन दिव्यांग देखभाल गृह का निर्माण किया जाएगा। इसमें 100 दिव्यांगजनों के लिये वस्त्र, भोजन व उनकी उचित देखभाल की पूरी व्यवस्था होगी।
  • अब दिव्यांगजन स्टेट कमिश्नर फॉर डिसेबलिटीज़ पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। पोर्टल पर ही अपनी शिकायत को ट्रैक करने के साथ-साथ अधिनियम सूचना, विभाग की योजनाएँ व मामला सूची विधि व्यवस्था की जानकारी ले सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिये अवार्ड पोर्टल की शुरुआत भी की। इस पोर्टल पर दिव्यांगजन सीधे अलग-अलग श्रेणी के अवार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। श्रेणी-1 एवं 2 के नेत्रहीन अधिकारियों को ब्रेल प्रिंटर देने की घोषणा की।