वैशाली के रितिक आनंद ने ब्राजील में जीता गोल्ड | 06 May 2022

चर्चा में क्यों?

5 मई, 2022 को बिहार के रितिक आनंद ने ब्राजील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिंटन ओलंपिक में भारत के लिये स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

प्रमुख बिंदु

  • रितिक आनंद ने ब्राज़ील में आयोजित 24वें समर डेफ बैडमिंटन टूर्नामेंट के टीम इवेंट में देश का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है।
  • गौरतलब है कि रितिक आनंद ने चीन में आयोजित वर्ल्ड डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप, 2019 में अंडर-19 बॉयज डबल और मिक्स डबल में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये थे।
  • ऑल इंडिया स्पॉट काउंसिल ऑफ द डेफ की ओर से 24वें समर डेफ बैंडमिंटन प्रतियोगिता के लिये चयनित खिलाड़ियों में रितिक आनंद, रोहित भाकर, अभिनव, आदित्य यादव गौरांशी, जेर्लिन तथा श्रेया सिंगला शामिल हैं।