पर्वतारोहियों को रिस्टबैंड ट्रैकर मुहैया कराएगा उत्तराखंड | 16 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

14 अक्तूबर, 2021 को उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस.एस. संधू ने राज्य सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिये रिस्टबैंड प्रदान करने का आदेश दिया।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स को रिस्टबैंड प्रदान करने का निर्णय लिया है, ताकि आपदा या दुर्घटना के समय उपग्रहों और अन्य साधनों की मदद से उनका पता लगाया जा सके। 
  • इसके साथ ही संधू ने संबंधित अधिकारियों को पर्यटन को गति देने के लिये कनेक्टिविटी पर काम करने और हेलीपैड तथा हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया।
  • उन्होंने ऐसे क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस करने का निर्देश दिया, जहाँ पर्यटन संबंधी गतिविधियों की काफी संभावनाएँ हैं, लेकिन कनेक्टिविटी की कमी के कारण पिछड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने यात्रा मार्गों पर पर्यटकों के लिये हर 20-30 किलोमीटर पर पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।