उत्तराखंड में 108 सड़कों का उन्नयन | 20 Feb 2024

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत उत्तराखंड में 108 सड़कों के उन्नयन को मंज़ूरी दे दी है।

मुख्य बिंदु:

  • PMGSY-III के तहत उत्तराखंड में 1,197.207 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 108 सड़कों को 967.73 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से उन्नत किया जाएगा।
  • कुल 967.73 करोड़ रुपए में से केंद्र 803.85 करोड़ रुपए देगा और शेष 163.88 करोड़ रुपए राज्य सरकार वहन करेगी।
  • यह मंज़ूरी इस तथ्य को स्वीकार करते हुए दी जा रही है कि पहाड़ी क्षेत्र प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित होते हैं और पहाड़ी लोगों को विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)

  • इसे 25 दिसंबर, 2000 को असंबद्ध बस्तियों तक हर मौसम में अनुकूल सड़क के माध्यम से कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था।
  • PMGSY-III
    • चरण III को जुलाई 2019 के दौरान कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था।
    • यह सुविधाओं को प्राथमिकता देता है, जैसे:
      • ग्रामीण कृषि बाज़ार (ग्रामीण)
        • GrAMs एक खुदरा कृषि बाज़ार हैं जो किसानों की उपज के अधिक कुशल लेन-देन को बढ़ावा देते हैं और सेवा प्रदान करते हैं।
      • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और
      • अस्पताल।
      • PMGSY-III योजना के तहत राज्यों में 1,25,000 किलोमीटर लंबी सड़क को समेकित करने का प्रस्ताव है। योजना की अवधि वर्ष 2019-20 से 2024-25 है।