उत्तर प्रदेश में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खोले जाएंगे | 25 Oct 2025

चर्चा में क्यों?

उत्तर प्रदेश सरकार ने पाँच मेट्रो शहरों में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस खोलने की घोषणा की है, ताकि भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों से सीधे पूंजी निवेश आकर्षित किया जा सके और निवेशकों को राज्य के बढ़ते व्यापार अवसरों से जोड़ा जा सके।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: यह पहल ‘इन्वेस्ट यू.पी.’ के तहत लागू की जाएगी, जो राज्य की निवेश संवर्द्धन और सुविधा एजेंसी है।
    • इसका उद्देश्य घरेलू पूंजी निवेश को उत्तर प्रदेश में लाना और राज्य के औद्योगिक तथा नीतिगत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
  • सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस: मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली।
  • स्टाफ संरचना: प्रत्येक ऑफिस/कार्यालय में एक जनरल मैनेजर, एक असिस्टेंट जनरल मैनेजर, दो उद्यमी मित्र, दो एक्जीक्यूटिव और दो ऑफिस असिस्टेंट होंगे।
  • महत्त्व:.
    • निवेशकों और राज्य सरकार के बीच की दूरी को समाप्त करने का लक्ष्य, रियल-टाइम संलग्नता तथा परियोजना सुविधा को आसान बनाना।
    • उत्तर प्रदेश की छवि को निवेश-मैत्रीपूर्ण गंतव्य के रूप में प्रबल करना और ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रैंकिंग में सुधार लाना।
  • शहर के अनुसार फोकस क्षेत्र: प्रत्येक ऑफिस, संबंधित शहर की औद्योगिक क्षमता के अनुरूप विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता विकसित करेगा:

शहर

फोकस सेक्टर्स

मुंबई

वित्तीय सेवाएँ, अवसंरचना, फिनटेक, ESG फंड्स

बंगलूरू 



ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC), एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रिक वाहन, डीपटेक

चेन्नई


ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग

हैदराबाद

फार्मास्यूटिकल्स, बायोटेक्नोलॉजी, आईटी और उभरती तकनीकें

नई दिल्ली

इन्वेस्ट यू.पी. और एशिया-यूरोपीय संघ सुविधा कार्यालय