आईआईटी परिसर में मिला टाइफोनियम इनोपिनटम का पौधा | 14 Mar 2022

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की ओर से जारी की गई वनस्पतियों और जीवों की जैव विविधता रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की परिसर में टाइफोनियम इनोपिनटम का पौधा मिला है।

प्रमुख बिंदु

  • भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा जारी यह जैव विविधता रिपोर्ट आईआईटी रुड़की परिसर के जैव विविधता का इस तरह का पहला दस्तावेज़ है।
  • आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी के अनुसार पाँच महीने तक किये गए वानस्पतिक सर्वेक्षण में पेड़ों, झाड़ियों और जड़ी-बूटियों के साथ लकड़ी तथा जड़ी-बूटियों की लताओं से संबंधित पौधों की उपस्थिति का पता चला है।
  • टाइफोनियम इनोपिनटम अरेसी (अरुम) परिवार से जुड़ा एक औषधीय पौधा है। इसकी जड़ का उपयोग औषधि बनाने के लिये किया जाता है। इसका उपयोग सर्दी, गले की सूजन, कंजेशन और अन्य स्थितियों के लिये किया जाता हैं।