मधुबनी में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव | 23 Dec 2025
चर्चा में क्यों?
युवाओं की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार के मधुबनी ज़िले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
मुख्य बिंदु
- आयोजन विभाग: यह मधुबनी ज़िला प्रशासन के सहयोग से बिहार कला, संस्कृति और युवा विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
- आयोजन स्थल: मधुबनी में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
- उद्देश्य: युवा प्रतिभाओं की पहचान करना, उन्हें प्रोत्साहित एवं मंच प्रदान करना तथा बिहार की लोक संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना।
- प्रतिभागी: बिहार के विभिन्न ज़िलों से आए युवा इस महोत्सव में सहभागिता कर रहे हैं।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम: प्रतियोगिताओं में समूह लोक नृत्य, लोक गायन, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन तथा भाषण कला को शामिल किया गया है।
- महत्त्व: यह महोत्सव बिहार में युवाओं की सहभागिता को सुदृढ़ करने, सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देने तथा ज़मीनी स्तर पर प्रतिभा विकास को प्रोत्साहित करने में सहायक है।