मसूरी के कैंपटी में बनेगी प्रदेश की पहली टनल पार्किंग | 05 Jan 2023

चर्चा में क्यों?

4 जनवरी, 2023 को उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून में टनल पार्किंग, ऑटोमेटेड पार्किंग को लेकर सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में बताया कि मसूरी के कैंपटी क्षेत्र में प्रदेश की पहली टनल पार्किंग बनेगी। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को शासन ने मंजूरी दे दी।

प्रमुख बिंदु 

  • अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बताया कि यह पार्किंग नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएचआईडीसीएल) तैयार करेगा। इसके अलावा हरिद्वार में भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) और एनएचआईडीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में पाँच ऑटोमेटेड पार्किंग को मंजूरी दी गई। इनकी डीपीआर जल्द तैयार की जाएगी।
  • इसके अलावा प्रदेश में दस बड़े पार्किंग प्रोजेक्ट की डीपीआर अंतिम चरण में है।
  • प्रदेश में 158 नई पार्किंग का रोडमैप तैयार किया गया है। इनमें 10,000 से ज्यादा वाहन पार्क हो सकेंगे। इनमें 50 भूतल पार्किंग, 88 मल्टी लेवल कार पार्किंग, नौ ऑटोमेटेड और 12 टनल पार्किंग शामिल हैं।

ज़िले एवं नई पार्किंग-

ज़िला

श्रेणी-ए

श्रेणी-बी

अल्मोड़ा

17

05

बागेश्वर

06

02

चमोली

11

05

चंपावत

06

01

देहरादून

03

01

हरिद्वार

05

00

नैनीताल

06

 06

पौड़ी

10

07

पिथौरागढ़

10

 06

रुद्रप्रयाग

04

04

टिहरी

18

07

उत्तरकाशी

10

 06

ऊधमसिंह नगर

02

00