स्पोर्टएज मेरठ का शुभारंभ | 01 Dec 2025
चर्चा में क्यों?
श्री जयंत चौधरी, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री ने भारत की वैश्विक खेल निर्माण स्थिति को गति देने, नवाचार और उद्यम को बढ़ावा देने तथा मेरठ को एक अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिये स्पोर्टएज मेरठ का शुभारंभ किया।
- उन्होंने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में खेल सामान निर्माण में एक उत्कृष्टता केंद्र और एक समर्पित बैडमिंटन रैकेट यूनिट का भी उद्घाटन किया।
मुख्य बिंदु
स्पोर्टएज मेरठ
- सहयोग ढाँचा: स्पोर्टएज, स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL-SC), ब्रिटिश एशियन इंडिया फाउंडेशन (बीएआईएफ) और नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल ट्रेनिंग (NEST) पहल के साथ साझेदारी करता है। इसका उद्देश्य साक्ष्य-आधारित शिक्षा का निर्माण करना और पूल की गई कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) सहायता के माध्यम से क्लस्टर संचालन को मजबूत करना है।
- उद्यम विकास: BAIF और NEST लक्षित निवेश और क्षमता निर्माण के माध्यम से 5,000 से अधिक नैनो-उद्यमियों को सशक्त बनाएँगे, साथ ही कारीगरों, उद्यमों और युवाओं को आधुनिक कौशल, प्रौद्योगिकी और वैश्विक बाजारों तक पहुँच प्रदान करेंगे।
- पारिस्थितिकी तंत्र दृष्टिकोण: यह पहल भारत के खेल क्षेत्र में समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिये सरकार, उद्योग, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) भागीदारों, स्पोर्ट्स एंड सोसाइटी एक्सेलेरेटर (SSA), गैर-सरकारी संगठनों (NGO) और अंतराष्ट्रीय निकायों को एकजुट करती है।
- प्रभाव लक्ष्य: स्पोर्टएज का लक्ष्य मेरठ को एक प्रमुख खेल निर्माण केंद्र बनाना है। इसके लिये 1,000 महिला-नेतृत्व वाले नैनो-उद्यमों को बढ़ाया जाएगा, आय में कम से कम 25% की वृद्धि की जाएगी, 1 लाख रुपये की वार्षिक कमाई सुनिश्चित की जाएगी और दीर्घकालिक ऋण पहुँच में सुधार किया जाएगा। इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर दोहराने की भी संभावना है।
खेल सामान निर्माण में उत्कृष्टता केंद्र
- परिचय: स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, फिटनेस एंड लेज़र स्किल्स काउंसिल (SPEFL-SC) और प्रमुख उद्योग भागीदारों के समर्थन से स्थापित, यह उत्कृष्टता केंद्र उन्नत खेल सामान निर्माण और प्रशिक्षण के लिये एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में डिज़ाइन किया गया है।
- कौशल विकास: यह केंद्र युवाओं और स्थानीय कारीगरों को आधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करने, उत्पाद डिज़ाइन और गुणवत्ता मानकों को बढ़ाने तथा कुशल निर्माण भूमिकाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का लक्ष्य रखता है।
- उद्योग-शैक्षणिक संबंध: यह उत्कृष्टता केंद्र शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच सहयोग को प्रबल करेगा, जिससे मेरठ की खेल सामान निर्माण में राष्ट्रीय नेता के रूप में स्थिति और दृढ़ होगी और इस क्षेत्र में भारत की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति में योगदान होगा।
- अवसंरचना समर्थन: सांसद और स्थानीय विधायक मेरठ में खेल अवसंरचना को उन्नत करने के लिये स्थानीय क्षेत्र विकास निधि आवंटित करेंगे। इससे ज़मीनी स्तर पर सुविधाओं का विकास तेज़ होगा और ज़िलों में अधिक समुदायिक भागीदारी तथा खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।