श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना | 12 May 2022

चर्चा में क्यों? 

11 मई, 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक में परियोजना के प्रथम चरण के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। 

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री चौहान ने 90 प्रतिशत से अधिक, लेकिन 100 प्रतिशत से कम भौतिक प्रगति वाले कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश दिया।  
  • वर्तमान में नरसिंहघाट पंपिंग स्टेशन तथा पाइपलाइन (क्षिप्रा नदी से रुद्रसागर), रुद्रसागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवरलाइन, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के लिये आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं।  
  • अन्य प्रमुख कार्यों में महाकाल महाराज मंदिर परिसर विकास योजना के प्रथम चरण में 93 प्रतिशत, पार्क़िग एवं भूमि विकास में 95 प्रतिशत, महाकाल द्वार तथा रामघाट प्राचीन मार्ग के संरक्षण का कार्य 95 प्रतिशत, ऐतिहासिक मंदिरों एवं विरासतों पर सौंदर्यीकरण के लिये आवश्यक लाइटिंग का कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो गया है। 
  • गौरतलब है कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर भारत के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक है। श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के तहत परिसर का विस्तार एवं अन्य कार्य किया जा रहा है विस्तार के बाद मंदिर क्षेत्र आठ गुना बढ़कर 23.05 हेक्टेयेर हो जाएगा