सरिस्का टाइगर रिज़र्व | 31 Mar 2022

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राजस्थान के सरिस्का टाइगर रिज़र्व के जंगलों में लगी आग से लगभग 10 वर्ग किमी. का वन क्षेत्र गंभीर रुप से नष्ट हो गया है।

प्रमुख बिंदु

  • सरिस्का के जंगलों 27 मार्च को आग लगी थी जिसे बुझाया जा चुका था। 28 मार्च को पुन: आग भड़क गई और लगभग 10 वर्ग किमी. क्षेत्र में फैल गई।
  • यद्यपि आग के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, किंतु यह चिंता का विषय है कि ‘फायर अलर्ट’ के बावजूद आग के गंभीर रूप लेने से लगभग 10 वर्ग किमी. का वन क्षेत्र नष्ट हो गया है।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय वन सर्वेक्षण FSI द्वारा आग के संबंध में अलर्ट भेजा गया था, जिसका श्रेय नासा-इसरो- FSI के उपग्रह आँकड़ों पर सहयोग को जाता है।
  • सरिस्का टाइगर रिज़र्व राजस्थान के अलवर ज़िले में अवस्थित है, जहाँ बाघ, भारतीय तेंदुआ, चीतल, सांभर आदि वन्यजीव पए जाते हैं।
  • यह उत्तरी अरावली तेंदुआ एवं वन्यजीव गलियारे से संबंधित महत्त्वपूर्ण जैव विविधता क्षेत्र है।