सहकार सारथी | 17 Dec 2025

चर्चा में क्यों?

भारत सरकार ने ग्रामीण सहकारी बैंकों (RCB) के आधुनिकीकरण और डिजिटल सशक्तीकरण के लिये सहकार सारथी नामक साझा सेवा इकाई (SSE) की स्थापना की है।

मुख्य बिंदु

  • सहकार सारथी की स्थापना: ग्रामीण सहकारी बैंकों की तकनीकी और सेवा क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिये भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्वीकृति से सहकार सारथी (SSE) की स्थापना की गई है।
  • पंजीकरण की तिथि: सहकारी बैंकिंग के डिजिटलीकरण के लिये साझा अवसंरचना प्रदान करने के उद्देश्य से इस संस्था का पंजीकरण 21 जुलाई, 2025 को किया गया था।
  • अधिकृत पूंजी एवं शेयरधारिता: सहकार सारथी की अधिकृत पूंजी 1,000 करोड़ रुपये है, जिसमें NABARD, NCDC और ग्रामीण सहकारी बैंक समान रूप से 33.33% शेयरधारिता रखते हैं।
  • प्रदान की जाने वाली सेवाएँ: यह साझा आधुनिक बैंकिंग अवसंरचना और डिजिटल सेवाएँ प्रदान करता है, जिनमें शामिल हैं: कॉमन कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस (CBS), AEPS और UPI जैसे डिजिटल भुगतान, साइबर सुरक्षा, IT गवर्नेंस आदि।
  • उद्देश्य और प्रभाव: इस पहल का उद्देश्य RCB को आधुनिक, मानकीकृत और डिजिटल बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करना, ग्राहकों तक पहुँच बढ़ाना और अन्य विनियमित वित्तीय संस्थानों के समान परिचालन दक्षता में सुधार करना है।