‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना के लिये 65 करोड़ रुपए मंज़ूर | 28 Dec 2022

चर्चा में क्यों?

27 दिसंबर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के युवाओं के विदेशों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के सपने को पूरा करने के क्रम में ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये 65 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंज़ूरी दी।

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विदेशों के प्रतिष्ठित संस्थानों में नि:शुल्क अध्ययन के लिये पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती (20 अगस्त, 2021) पर ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना शुरू की थी। इसमें प्रतिवर्ष 200 विद्यार्थियों को विदेश में नि:शुल्क शिक्षा दिलाने का प्रावधान है।
  • इस योजना में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, टोरंटो यूनिवर्सिटी सहित विश्व की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज़/इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने का अवसर दिया जा रहा है।
  • ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ योजना में 8 लाख रुपए से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसमें 25 लाख रुपए तक पारिवारिक आय वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें छात्राओं के लिये 30 प्रतिशत सीट आरक्षित है। इसके लिये विद्यार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।