राजस्थान प्रेरणा स्कूल शुरू करेगा | 03 Feb 2024

चर्चा में क्यों?

राजस्थान सरकार गुजरात के मेहसाणा ज़िले के अनुभव से सीख लेते हुए प्रेरणा स्कूल विकसित करने की योजना बना रही है।

मुख्य बिंदु:

  • इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न छात्रों के साथ बातचीत करके तकनीकी प्रगति, जीवन कौशल और अन्य कौशल के विषय में सीखना है।
  • शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई पहल, प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को सार्थक, अद्वितीय और प्रेरणादायक अनुभव प्रदान करना है, उन्हें नेतृत्व गुणों के साथ सशक्त बनाना है।
  • प्रेरणा कार्यक्रम वर्तमान में गुजरात के एक स्थानीय स्कूल में चल रहा है, जो कक्षा IX से XII के चयनित छात्रों के लिये एक सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है।
  • यह सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक वाले छात्रों के लिये एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम है जहाँ विरासत नवाचार से मिलती है।
  • इस पहल के लिये, देश के विभिन्न हिस्सों से हर हफ्ते 20 चयनित छात्र जिनमें 10 लड़के और 10 लड़कियाँ शामिल हैं, कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस स्कूल के लिये पाठ्यक्रम IIT द्वारा तैयार किया गया है।