राजस्थान की आशा रानी सुमन और शीला आसोपा का राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन | 28 Aug 2023

चर्चा में क्यों?

27 अगस्त, 2023 को राजस्थान के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश की दो शिक्षिकाओं आशा रानी सुमन और शीला आसोपा का वर्ष 2023 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिये चयन हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • जानकारी के अनुसार आशा रानी सुमन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारखंडा, (राजगढ़) अलवर की और शीला आसोपा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्याम सदन, जोधपुर की शिक्षिका हैं।
  • शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला और शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने दोनों शिक्षिकाओं को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आशा रानी सुमन एवं शीला आसोपा की यह गौरवशाली उपलब्धि राजस्थान के शिक्षक समुदाय और शिक्षा जगत् ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों के लिये गर्व का विषय है।
  • प्रदेश की इन दोनों शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस (5 सितंबर, 2023) पर नई दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें नेशनल अवॉर्ड के तहत सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट, 50 हज़ार रुपए की राशि और सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।