‘प्रयागराज कुंभ’ | 26 Aug 2021

चर्चा में क्यों?

25 अगस्त, 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर प्रयागराज कुंभ, 2019 पर केंद्रित पुस्तक ‘प्रयागराज कुंभ’ का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु

  • प्रयागराज कुंभ पर जनसाधारण को अर्पित इस पुस्तक के संपादक पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रकाश सिंह हैं।
  • इस पुस्तक का प्रकाशन भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) द्वारा किया गया है।
  • गौरतलब है कि प्रयागराज कुंभ, 2019 का आयोजन 15 जनवरी से 4 मार्च, 2019 तक किया गया था।
  • प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इतनी बड़ी संख्या की निगरानी के लिये इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित किया गया था। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग भी किया गया था।
  • प्रदेश सरकार ने धार्मिक और आध्यात्मिक कलेवर के साथ कुंभ के दौरान वैश्विक स्तर पर स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।
  • प्रयागराज कुंभ सामाजिक सद्भावना का भी प्रतीक बना है। प्रदेश सरकार ने कुंभ की विरासत को ‘सर्व सिद्धिप्रद: कुंभ’ के ‘लोगो’ के माध्यम से प्रचारित किया।
  • गौरतलब है कि 450 वर्षों में पहली बार प्रयागराज कुंभ, 2019 में किला स्थित अक्षयवट एवं सरस्वती कूप को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोला गया था।