आरडीपी अवॉर्ड से सम्मानित होंगे प्रदीप जैन | 24 Feb 2023

चर्चा में क्यों?

23 फरवरी, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पटना के प्रदीप जैन को विशिष्ट डाक टिकट संग्रहकर्त्ता अवॉर्ड आरडीपी से सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • डाक टिकट संग्रहकर्त्ताओं की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित संस्था लंदन की रॉयल सोसाइटी ने इस अवॉर्ड की घोषणा की है।
  • प्रदीप जैन को आरडीपी अवॉर्ड 26 मई को जर्मनी के एसेन शहर में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि आज़ादी के बाद भारत से सिर्फ तीन लोगों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें 1983 में डीएन जटिया व 1993 में ब्रिगेडियर डीएम विर्क शामिल हैं, जबकि 30 वर्ष बाद यह पुरस्कार प्रदीप जैन को मिलेगा।
  • रॉयल फिलाटेलिक सोसाइटी की स्थापना 1921 में किंग जॉर्ज पंचम ने की थी तथा इस संस्था में 2360 सदस्य हैं। अभी तक इस संस्था से सिर्फ 400 लोगों को आरडीपी अवॉर्ड मिला है।