छत्तीसगढ़ में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन | 24 Oct 2025

चर्चा में क्यों?


छत्तीसगढ़ में 21 अक्तूबर, 2025 को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, जिसमें कर्त्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य बिंदु

  • परिचय: 
    • पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) प्रतिवर्ष 21 अक्तूबर को पूरे भारत में मनाया जाता है, ताकि उन वीर पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने कर्त्तव्य पालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
    • यह तिथि वर्ष 1959 के हॉट स्प्रिंग्स घटना से जुड़ी हुई है, जिसमें लद्दाख में दस भारतीय पुलिसकर्मियों को चीनी सेना द्वारा घातक हमला कर शहीद कर दिया गया था।
    • उनकी स्मृति में वर्ष 1962 में DGP/IGP सम्मेलन ने 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में निर्धारित किया, जिसे पूरे देश की सभी पुलिस बलों द्वारा मनाया जाता है।
  • छत्तीसगढ़ में आयोजन:
    • राज्य स्तर का कार्यक्रम शहीद स्मारक, रायपुर में आयोजित किया गया, जहाँ राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की।
    • मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों की बहादुरी और समर्पण की प्रशंसा करते हुए राज्य सरकार के 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लक्ष्य को दोहराया तथा विश्वास व्यक्त किया कि पुलिस बलों की हिम्मत तथा प्रतिबद्धता इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगी।
    • उन्होंने नियाड नेल्लानार, ग्राम उत्कर्ष अभियान, पीएम जनमन मिशन और धरती आबा जनजातीय योजना जैसी कल्याणकारी पहलों के प्रभाव को रेखांकित किया, जो दूर-दराज़ के जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के जीवन में परिवर्तन ला रही हैं।