ऑनलाइन मूल्यांकन के लिये ओलंपियाड | 20 Aug 2021

चर्चा में क्यों?

19 अगस्त, 2021 को छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाई सिंह टेकाम ने राज्य भर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के ऑनलाइन मूल्यांकन के लिये ओलंपियाड का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • यह ओलंपियाड स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विज्ञान, गणित और अंग्रेज़ी में विद्यार्थियों की उपलब्धियों के ऑनलाइन मूल्यांकन के लिये आयोजित किया जा रहा है।
  • इस मूल्यांकन के चार स्तर हैं- प्राथमिक स्तर (कक्षा 3 से 5), माध्यमिक स्तर (कक्षा 6 से 8), हाई स्कूल स्तर (कक्षा 9, 10) और उच्चतर माध्यमिक स्तर (कक्षा 11, 12)।
  • विज्ञान विषय के ओलंपियाड में 7 हज़ार 232 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें प्राथमिक स्तर के 1587, माध्यमिक स्तर के 2621, हाई स्कूल स्तर के 1861 और हायर सेकेंडरी स्तर के 1163 विद्यार्थी शामिल हुए। 
  • ओलंपियाड में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकृति के हैं। प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को स्कूल, ज़िला और राज्यस्तर पर रैंक दी जाएगी। 
  • आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गणित विषय का ओलंपियाड 25 अगस्त को और अंग्रेज़ी विषय का 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।