बिहार के बाढ़ में एनटीपीसी की 660 मेगावाट की सुपर थर्मल पावर परियोजना राष्ट्र को समर्पित | 21 Aug 2023

चर्चा में क्यों?

  • 18 अगस्त, 2023 को केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने बिहार के बाढ़ में बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट की इकाई राष्ट्र को समर्पित की।

प्रमुख बिंदु

  • उद्घाटन की गई 660 मेगावाट इकाई परियोजना के चरण-I की इकाई-2 है। यह इकाई शुरू होने से राष्ट्र को विश्वसनीय एवं सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के सरकार के प्रयास में एक और मील का पत्थर साबित होगा।
  • बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट एक 3GW सुपरक्रिटिकल कोयला आधारित बिजली स्टेशन है, जिसे नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) द्वारा बाढ़, बिहार में विकसित किया जा रहा है।
  • बिजली संयंत्र में 660 मेगावाट क्षमता की कुल पाँच कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाइयाँ होंगी।
  • मेगा पावर प्रोजेक्ट को दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। चरण एक में 1,980 मेगावाट की कुल स्थापित क्षमता के लिये तीन इकाइयाँ शामिल हैं और चरण दो में 1,320 मेगावाट की कुल क्षमता के लिये दो इकाइयाँ शामिल हैं

        एनटीपीसी एनटीपीसी एनटीपीसी