माई भारत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च | 04 Oct 2025
चर्चा में क्यों?
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने माई भारत मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया, जो प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं के नेतृत्व और नागरिक सहभागिता को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
- उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को माई भारत पोर्टल से एकीकृत करने की भी घोषणा की, जिससे देशभर में युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों की व्यापक पहुँच और गहन प्रसार सुनिश्चित हो सकेगा।
मुख्य बिंदु
- परिचय:
- यह एक ऑनलाइन युवा नेतृत्व और सामाजिक सहभागिता मंच है, जिसे युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा कार्य विभाग (DoYA) के अंतर्गत, डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा विकसित किया गया है।
- इसका उद्देश्य युवाओं को निर्बाध मोबाइल इंटरफेस के माध्यम से स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, मार्गदर्शन और सीखने के अवसर प्रदान करना है।
- यह वर्तमान में हिंदी और अंग्रेज़ी में उपलब्ध है तथा धीरे-धीरे इसमें अन्य भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा।
- प्रमुख विशेषताएँ:
- सत्यापित अवसर: स्वयंसेवा, इंटर्नशिप, मेंटरशिप और अनुभवात्मक शिक्षा।
- डिजिटल मान्यता: बैज, प्रमाण-पत्र और व्यक्तिगत युवा प्रोफाइल।
- करियर सशक्तीकरण: कौशल निर्माण संसाधन और एआई-सक्षम रिज्यूमे निर्माण।
- युवा अभियान: प्रमुख कार्यक्रमों और नागरिक पहलों में सक्रिय भागीदारी।
- इंटरैक्टिव लर्निंग: विकसित भारत युवा नेता संवाद (VBYLD) 2026 क्विज़ में भागीदारी।
- CSC के साथ एकीकरण: 5 लाख से अधिक ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLEs) के विशाल नेटवर्क का लाभ लेते हुए अब माई भारत पोर्टल दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तारित होगा, जिससे युवाओं का निर्बाध पंजीकरण संभव होगा और VBYLD क्विज़ जैसी पहलों में उनकी भागीदारी संभव होगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्तूबर, 2023 को लॉन्च किया गया माई भारत प्लेटफॉर्म, 1.81 करोड़ से अधिक युवाओं और 1.20 लाख संगठनों के साथ भारत के सबसे बड़े युवा-केंद्रित पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक बन गया है, जो अमृत काल के दौरान युवाओं की सहभागिता, नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के लिये एक डिजिटल आधार के रूप में कार्य कर रहा है।