MSME मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश में टेक्नोलॉजी सेंटर को स्वीकृति दी | 20 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

जनवरी 2026 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) ने हिमाचल प्रदेश में दो नए MSME टेक्नोलॉजी सेंटरों की स्थापना को स्वीकृति दी।

मुख्य बिंदु: 

  • स्थान: ये केंद्र ऊना ज़िले के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र और सोलन ज़िले के परवाणू औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किये जाएंगे।
  • वित्तपोषण: प्रत्येक केंद्र की अनुमानित निर्माण लागत लगभग ₹10 करोड़ (₹100 मिलियन) है।
  • राष्ट्रीय संदर्भ: ये दो केंद्र भारत में 13 नए प्रौद्योगिकी/एक्सटेंशन केंद्रों की स्थापना की व्यापक योजना का हिस्सा हैं।
  • अवसंरचना: पंडोगा सुविधा को हारोली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा कम्युनिटी सेंटर भवन में स्थित किया जाएगा, ताकि संचालन में तेज़ी लाई जा सके।
  • उद्देश्य: ये केंद्र वर्तमान और नई औद्योगिक इकाइयों को उन्नत तकनीकी सहायता, नवाचार समर्थन तथा आधुनिक मशीनरी प्रदान करेंगे।
  • कौशल विकास: प्राथमिक फोकस युवाओं के कौशल प्रशिक्षण को सुदृढ़ करना है, विशेषकर उच्च तकनीकी क्षेत्रों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और रोबोटिक्स में, जिनमें कुछ कार्यक्रम वर्चुअल मोड में भी उपलब्ध होंगे।
  • औद्योगिक वृद्धि: इस पहल का उद्देश्य इंजीनियरिंग, प्लास्टिक और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्द्धात्मकता बढ़ाना तथा राज्य में नए औद्योगिक निवेश एवं रोज़गार सृजन को प्रोत्साहित करना है।
  • महत्त्व: ये नई सुविधाएँ बद्दी में मौजूदा MSME प्रौद्योगिकी केंद्र की पूरक होंगी, जो पहले ही क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण और उत्पादन सहायता प्रदान कर रहा है।