मेडिकल डिवाइस पार्क | 27 Sep 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रमोशन ऑफ मेडिकल डिवाइस पार्क योजना’ के तहत उत्तर प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना को सैद्धांतिक मंज़ूरी प्रदान की गई है।

प्रमुख बिंदु

  • उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, मेडिकल डिवाइस पार्क को गौतमबुद्ध नगर में स्थापित किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि देश में चिकित्सीय उपकरण उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिये केंद्र सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय द्वारा ‘प्रमोशन ऑफ मेडिकल डिवाइस पार्क योजना’ शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु एवं मध्य प्रदेश में 4 पार्कों के निर्माण को सैद्धांतिक मंज़ूरी प्रदान कर दी गई हैं। 
  • इस योजना के तहत कुल 400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • इस योजना की कार्यावधि 2020-21 से 2024-25 तक निर्धारित की गई है।