बिजनौर में मेडिकल कॉलेज | 22 Sep 2021

चर्चा में क्यों?

21 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बिजनौर में नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने 281 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का नाम महात्मा विदुर के नाम पर रखे जाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। 
  • इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने के बाद बिजनौर के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिये दिल्ली, लखनऊ और मेरठ की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा, यह बिजनौर और इसके आसपास के क्षेत्रों की एक बड़ी आबादी को आधुनिक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगा।