6 दिवसीय महिला मड़ई का शुभारंभ | 28 Feb 2023

चर्चा में क्यों?

27 फरवरी, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में 6 दिवसीय महिला मड़ई का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु 

  • मंत्री अनिला भेंड़िया ने इस अवसर पर नगर निगम की 100 स्वच्छता दीदियों का कैप और टी-शर्ट देकर सम्मान भी किया।
  • महिला बाल विकास विभाग द्वारा बीटीआई ग्राउंड में आयोजित महिला मड़ई 4 मार्च तक चलेगी। यहाँ प्रदेश के 33 ज़िलों के महिला स्व-सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा स्व-निर्मित सामग्रियों के 66 स्टॉल की प्रदर्शनी लगी है।
  • महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने कहा कि इस मड़ई में छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सशक्त होते कदमों और आत्मनिर्भर बनते जीवन की स्पष्ट झलक दिखाई देगी। इसके साथ महिला समूहों और उद्यमियों को प्लेटफार्म और नई पहचान मिलेगी।