कोटा‑हाड़ौती ट्रैवल मार्ट 2026 | 03 Jan 2026

चर्चा में क्यों?

हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चंबल नदी तट पर प्रथम कोटा–हाड़ौती ट्रैवल मार्ट 2026 का आयोजन किया गया। 

मुख्य बिंदु 

  • आयोजक: इस कार्यक्रम का आयोजन होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान (HFR) द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग के सहयोग से तथा भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के समर्थन से किया गया।
  • उद्घाटन: इस ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया। 
  • उद्देश्य: इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य हाड़ौती क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को राष्ट्रीय पर्यटन उद्योग के विभिन्न हितधारकों के समक्ष प्रस्तुत करना है। इसके अंतर्गत क्षेत्र के वन्यजीव अभ्यारण्य, चंबल नदी आधारित पर्यटन अनुभव, ऐतिहासिक किले तथा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
  • हाड़ौती का विस्तार: यह मार्ट हाड़ौती क्षेत्र के चार ज़िलों- कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां पर केंद्रित है।
  • पर्यटन को बढ़ावा: इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पर्यटन को समग्र पहचान दिलाने का प्रयास किया गया। साथ ही, इस आयोजन के दौरान राजस्थान पर्यटन विभाग और होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए, जिससे हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन संवर्द्धन के प्रयासों को और सुदृढ़ता मिली।