बीएचयू में शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट की ओपीडी | 23 Dec 2023

चर्चा में क्यों?

21 दिसंबर 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार आईएमएस बीएचयू में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए ओपीडी की शुरुआत की जायेगी।

प्रमुख बिंदु

  • शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी की व्यवस्था की जा रही है।
  • बीएचयू अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, मंडलीय अस्पताल में किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा है, लेकिन विशेष ओपीडी की व्यवस्था नहीं है।
  • नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रो. शिवेंद्र सिंह ने बताया कि औसतन महीने में 30 से 40 मरीज ऐसे होते हैं, जिनके लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाना अति आवश्यक होता है।
  • आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि यूरोलॉजी विभाग में ट्रांसप्लांट क्लीनिक चल रही है, अब इसके लिए विशेष ओपीडी भी चलाने की दिशा में तैयारी चल रही है। इसके लिए यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी विभाग के चिकित्सकों से बातचीत कर कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • यूरोलॉजी विभाग की ओर से नए सिरे से ओपीडी और सुपर स्पेशियलिटी क्लीनिक का शेड्यूल जारी किया गया है।