कायाकल्प योजना | 25 Apr 2022

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क मार्ग परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा ‘कायाकल्प योजना’ के तहत सभी मंडल के लिये नोडल अधिकारी तैनात किये गए हैं, जिसका उद्देश्य रोडवेज बस स्टेशन में यात्री सुविधाओं में सुधार करना है।

प्रमुख बिंदु

  • इस योजना के तहत यात्रियों को गर्मी से राहत देने के लिये प्रत्येक बस अड्डे पर स्वच्छ पेयजल व वाटर कूलर की व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। बस स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था के अलावा महिला-पुरुषों के शौचालयों की नियमित सफाई भी होगी।
  • साथ ही बस स्टेशनों को रिपैंट (Repaint) किया जाएगा और यात्रियों को समय-सारिणी एवं किराया तालिका के बारे में सूचित करने वाले नये संकेत भी लगाए जाएंगे। 
  • इसके अतिरिक्त बस स्टेशनों पर यार्ड, भवन और कमरों की मरम्मत की जाएगी। यात्री शेड में सीटों की व्यवस्था के साथ ही गर्मी से राहत देने के लिये रोशनी, पंखे/कूलर की समुचित व्यवस्था की जाएगी।