जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने ली पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ | 30 Mar 2023

चर्चा में क्यों?

29 मार्च, 2023 को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने जस्टिस के. विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। 26 अप्रैल, 2025 को जस्टिस के. विनोद चंद्रन रिटायर होंगे।

प्रमुख बिंदु

  • विदित है कि इससे पहले जस्टिस के. विनोद चंद्रन केरल हाईकोर्ट के सीनियर मोस्ट जज थे। पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजय करोल के प्रमोशन के बाद उन्हें पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।
  • गौरतलब है कि जस्टिस संजय करोल सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए हैं। पिछले साल दिसंबर महीने में 3 मुख्य न्यायाधीश, दो न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश पद के लिये की गई थी। पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय करोल भी उनमें शामिल हैं। इस वजह से पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पद खाली था।
  • उल्लेखनीय है कि जस्टिस के. विनोद चंद्रन 2011 के नवंबर महीने में केरल उच्च न्यायालय में जज बने थे।